प्रतापगढ़। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर 2 गायों व 1 भैस समेत 3 दुधारू जानवरों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक रानीगंज थानांतर्गत लपकन गांव निवासी राम किशोर के तीन दुधारू जानवर गांव से ही गुजर रहे थे। जो कि 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी सूचना के बाद मौेके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद वह महज खानापूर्ति करके वापस लौट आई। वहीं जानवरों की मौत की सूचना जब बिजली विभाग को दी गई तो बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते 15 दिन पहले भी तार टूट कर गिरा था, जिसे बिजली विभाग ने खानापूर्ति करते हुए दोबारा कामचलाउ रूप से जोड़ दिया था। जिसके चलते ये जानलेवा हादसा घटित हुआ। लापरवाह बिजली विभाग के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसके साथ प्रशासन भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधकर अनजान बना हुआ है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर जानवरों के मालिक और उसके परिजनों ने संबंधित विभाग से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
Tags 11 thousand highway lattice accident animal careless Compensation Death Department district administration electricity murderous occurrence officer proceeding silence three
Check Also
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...