राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों (प्राध्यापकों) ने केवल दो दिन में डेढ़ लाख रुपये का चाय-नाश्ता करके सभी को दंग कर दिया है. विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग के दौरान यह चौंकाने वाला मुद्दा सामने आया है. बिल के अनुसार दो दिन में प्रोफेसरों ने नाश्ते के अतिरिक्त 99 कप चाय व 25 कप कॉफी पी डाली.
कुलपति के अनुसार बोर्ड ऑफ स्टडीज की पिछले महीने मई में विश्वविद्यालय में मीटिंग हुई थी. जिसमें पाठ्यक्रम व शैक्षिक सत्र को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में बोर्ड के सदस्यों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पूछा गया है कि यदि बिल ठीक है तो वह इस बात को साबित करें कि कैसे दो दिन में तीन लोग 99 चाय व 25 कॉफी पी गए?