लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मण्डल ने कहा कि उप्र के बीआरडी मेडिकल कालेज के डाक्टर कफील अहमद को पहले तो कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद समय बीतने के साथ मामला ठण्डे बस्ते में चले जाने के बाद अब दोषमुक्त किया जा रहा है। भाकपा (मार्क्सवादी) सचिव हीरालाल ने प्रदेश सरकार की ओर से की गई कार्यवाही को द्वेषपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आखिर डा0 कफील के खिलाफ उ0प्र0 की योगी सरकार की ओर से की गई कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एसटीएफ ने दो मामलों में आरोपमुक्त कर दिया है। अगर सरकार ने गलत कार्यवाही की थी, तो ऐसे गलत आरोप से डा0 कफील अहमद की सामाजिक प्रतिष्ठा को जो चोट पहुंची, सरकार उसका मुआवजा दे।
Tags BRD Charge Free Compensation CPI (Marxist) Dr. Kafeel Medical College State Government STF Yogi Sarkar
Check Also
क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू के हालात, दुकानें-स्कूल बंद, घर पहुंचा शव, हजारों की भीड़
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम सुबह साढ़े तीन बजे के ...