Breaking News

तो इस वजह से देश में सबसे ज्यादा बिकते है यह 5 स्कूटर्स, मूल्य नहीं यह है वजह

भारत में अगर टू व्हीलर सेगमेंट की बात की जाए तो स्कूटर बाजार काफी तेजी से बड़ा हो रहा है और यही कारण है कि टू-व्हीलर्स कंपनियां नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं। दरअसल अगर आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी इस समय सबसे ज्याद डिमांड हैं। चलिए बात करते हैं  2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्कूटर्स के बारे में सबकुछ..

Honda Activa

स्कूटर सेगमेंट की बात की जाए तो इसमें होंडा का एक्टिवा लगातार पहले पायदान पर है। दरअसल यह स्कूटर पिछले कई समय से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। होंडा एक्टिवा की जुलाई 2019 में 2,43,604 यूनिट्स बिकी थीं।

बता दें कि दिल्ली में इसकी कीमत 55,311 रुपये से शुरू होती है। दरअसल परफॉरमेंस के लिए इसमें 109.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8 बीएचपी की पावर 9NM का टॉर्क देता है। दरअसल यह स्कूटर सेल्फ और किक स्टार्ट की सुविधा के साथ आता है।

TVS Jupiter

मालूम हो कि जुलाई के महीने में 57,731 यूनिट्स बेच कर टीवीएस जूपिटर दूसरे पायदान पर रहा है। हालांकि अगर हौंडा एक्टिवा की बात की जाए तो इसके मुकाबले जूपिटर की यूनिट्स काफी कम बिकी हैं।

बता दें कि Jupiter में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.88 केडब्ल्यू की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क है। TVS Jupiter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,945 रुपये से शुरू होती है।

Suzuki Access 125

आपको बता दें कि सुजुकी एक्सेस 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। जी हां, दरअसल कंपनी ने जुलाई महीने में इसकी 51,498 यूनिट्स बेची थीं जिसके कारण यह तीसरे स्थान पर रहा।

बता दें कि इसकी कीमत 55,977 रुपये से शुरू होती है। दरअसल इंजन की बात करें तो एक्सेस में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है।

Honda Dio

होंडा का Dio की काफी पॉपुलर है और खासकर यूथ को टारगेट करता है। दरअसल इसका डिजाइन बेहद स्टाइलिश है। बता दें कि जुलाई में इसकी 37,622 यूनिट्स बिकी थीं। इसके कारण ये चौथे पायदान पर रहा।

बता दें कि होंडा ने डियो में 109cc का इंजन लगाया है जो 8bhp पावर और 8.91Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो Honda Dio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 53,218 रुपये है।

Hero Destini 125

आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में Hero Destini धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। जी हां, दरअसल हीरो डेस्टिनी 125 की जुलाई 2019 में 23,335 यूनिट्स बिकी थी और यह 5वें पायदान पर रहा। बता दें कि इसमें 124.6cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 8.70 bhp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क देता है। वहीं Hero Destini 125 की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 55,580 रुपये है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...