लखनऊ। एग्रो एनवायरमेंटल डेवलपमेंट सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ. छत्रपाल सिंह ने बताया कि 21 दिवसीय नेशनल ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन 01 जुलाई से 21 जुलाई 2021 तक ओप्पोरचुनिटीज़ इन एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी एंड अलाइड सेक्टर्स फॉर सस्टेनेबल एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड लाइवलीहुड सिक्योरिटी नामक शीर्षक पर एग्रो एनवायरमेंटल डेवलपमेंट सोसाइटी उत्तर प्रदेश, कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी इम्फाल, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) एंड सेंटर फॉर एग्रीबिज़नेस इन्क्यूवेशन एंड एंट्रेप्रेनरशिप, राजमाता विजयाराजे सिंध्या कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर एम. पी. के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
ट्रेनिंग का उद्घाटन प्रो. एसके राव, वाईस चांसलर राजमाता विजयाराजे सिंध्या कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर एमपी एवं ट्रेनिंग चेयरमैन, डॉ. सुधीर सिंह भदोरिआ के द्वारा किया गया। ट्रेनिंग के दौरान कृषि, बागवानी, पशुपालन और सम्बंधित क्षेत्रों में एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड लाइवलीहुड सिक्योरिटी के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें देश भर से वैज्ञानिक एवं शोध छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया।
ट्रेनिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर मो. नदीम अख्तर ने देशभर से उत्कृष्ट साइंटिस्ट को सम्मिलित कर उनके लेक्चर का क्रमबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक आयोजन कराया| राष्ट्र की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कृषि के माध्यम से रोजगार को किस प्रकार से उत्पन्न किया जा सकता है इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। सोसायटी प्रेसिडेंट डॉ. सिंह ने ट्रेनिंग की सफलता का श्रेय उन सभी वैज्ञानिक एवं शोध छात्रों को दिया जिन्होने देश भर से भारी संख्या में भाग लिया।