मंगलवार देर रात देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई. रात से ही पूरा देश शोक में डूब गया. पहले अटल बिहारी बाजपेई व उसके बाद नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनी सुषमा स्वराज भाजपा के लिए एक स्तंभ की तरह रहीं. उन्होंने देश की स्त्रियों को संगठन से जोडऩे का अभूतपूर्व कार्य किया.वहीं विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने पाक समेत ऐसे कई लोगों की मदद कि जिससे वो हिंदुस्तान आकर आराम से उपचार करा सकें. उनकी इन उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा.अगर बात की करें तो वो भी कम नहीं थी. एडीआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके 2018 के आखिरी एफिडेविट के अनुसार उनके व उनके पति के पास कुल 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी.
ज्वेलरी का शौक रखती थी सुषमा स्वराज
2018 में सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में चुनाव के लिए अपना इनकम एफिडेविड दिया था. जिसके अनुसार उन्हें सोने व चांदी के आभुषणों का बहुत ज्यादा शौक था. इसलिए उनके पास 29,34,000 रुपए के ज्वेलरी थे. वहीं उनके पास अपनी व्यक्तिगत कार नहीं थी. बल्कि उनके पति के पास 2017 मॉडल की मर्सिडीज है. जिसकी मूल्य करीब 36 लाख रुपए है.2018 के एफिडेविट के अनुसार उनके व उनके पति के भिन्न-भिन्न बैंक अकाउंट्स में 19,16,68,000 रुपए थे. रेंट व दूसरे एसेट्स के माध्यम से उनके पास 11,94,000 रुपए की संपत्ति थी.
दिल्ली व मुंबई में हैं करोड़ों रुपए के घर
अगर बात प्रोॅपर्टी की करें तो सुषमा स्वराज के पास करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी भी है. पहले एग्रीकल्चर लैंड की करें तो सुषमा के पास हरियाणा स्थित पलवल में अच्छी खासी लैंड है.जिसकी मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है. वहीं सुषमा स्वराज के नाम पर दिल्ली के पॉश में इलाके में फ्लैट भी है. 3बीएचके के इस फ्लैट की मूल्य करीब सवा दो करोड़ रुपए है. वहीं उनके पति के नाम पर मुंबई व दिल्ली में दो फ्लैट हैं. मुंबई वाले फ्लैट की मूल्य सवा छह करोड़ व दिल्ली वाले की करीब 3 करोड़ रुपए है.
करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी कोई लोन नहीं
अमूमन देखा जाता है कि जो जितना धनी होता है वो उतना ही दौलतमंद भी होता है, लेकिन सुषमा स्वराज के साथ ऐसा नहीं है. दौलतमंद होने के बाद भी उनपर किसी तरह का कोई लोन नहीं रहा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उनके व उनके पति के पास कुल दौलत 32,20,25,000 रुपए है. अपार संपत्ति के मालिक उनके पति की होगी.