Breaking News

वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच के दौरान इस खिलाड़ी को लगी सिर पर चोट…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह‍्यूज का नाम तो हर किसी को आज भी याद  होगा सिर में चोट लगने के कारण उस युवा खिलाड़ी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ‌था। वर्ष के आरंभ में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने  कुशल मेंडिस के सिर पर भी गेंद लग गई थी, जिससे दोनों टीमें सहम गई दुनिया कप के वार्म अप मैच में आंद्रे रसेल की बाउंसर उस्मान ख्वाजा के सिर पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर एलेक्स कैरी का जबड़ा टूट गया अधिकांश बार ऐसी ‌‌‌‌स्थिति में बल्लेबाज को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ता है  टीम को 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ता है, लेकिन आईसीसी इन नियम में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है  अगर सब कुछ स‌ही रहा तो अगले माह एशेज सीरीज में दौरान चोट लगने के कारण बेहोशी की स्थिति में स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी को रखने की आरंभ कर सकती है

नंबवर 2014 शैफील्ड शील्ड के मैच के दौरान ह्यूज की मृत्यु के  बाद से ही आईसीसी के लिए यह मसला मुख्‍य विषय बना हुआ है रिपोर्ट के अनुसार स्‍थानापन्न खिलाड़ी का मसला लंदन में चल रहे आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के एजेंडा में भी शामिल है  खेल की परिस्थितियों में परिवर्तन को मंजूरी देकर असर के साथ शामिल किया जा सकता है जिससे एशेज सीरीज से प्रारम्भ होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के मैच इन्हीं नियमाें के तहत खेले जा सकें

घरेलू स्तर पर किया था परीक्षण

हालांकि आईसीसी ने घरेलू स्तर पर इसके परीक्षण के तौर पर इसकी आरंभ 2017 में की थी, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष  महिला वनडे  बीबीएल में इस लागू कियालेकिन शेफील्‍ड शील्ड में इसे लागू करने के लिए उसे आईसीसी की मंजूरी का इंतजार करना पड़ा था, जो उसे मई 2017 में मिली

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...