Breaking News

देश की सेवा में शहीद हुए सैनिक की पत्नी को मिला यह तोहफा, हथेलियां बिछाकर लोगो ने…

वीरता के कई किस्‍से आपने सुने होंगे, मगर सैनिक की वीरगति के बाद वीरांगाना को जिस तरह से जनसहयोग देकर उनकी आवश्यकता को पूरा किया है यह वाकई काबिले तारीफ है. इस कहानी के दो भूमिका हैं पहला मध्‍यप्रदेश के एक वीर सैनिक की वीरगति के बाद उनकी पत्‍नी के जर्जर मकान को जिस तरह से मिलकर अच्छाकरवाया गया.

इसकी जितनी भी तारीफ की जाए यह कम ही होगी. इतना ही नहीं जब वह वीरांगना घर में प्रवेश के लिए द्वार पर खड़ी हुईं तब गांव के युवाओं ने अपनी हथेली जमीन पर बिछा दी  वह पांव बिना जमीन पर रखे अंदर प्रवेश कर गई. वहीं कहानी के दूसरे भूमिका बिहार के हैं. यहां एक गरुड़ कमांडो आतंकवादियों से लोहा लेने के बाद शहीद हो गया था.बहन की विवाह में उनकी पूरी यूनिट आ गई  हर रश्‍मों रिवाज को बखूबी निभाया ही नहीं, बल्‍कि उसे अपनी हथेलियों पर विदा किया. दोनों की तस्‍वीरें आपके दिल को छू लेने वाली हैं.

 

भारत के वीर
बता दें कि हिंदुस्तान सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए 2017 में विशेष तौर पर हिंदुस्तान के वीर (Bharat Ke Veer) नाम से वेबसाइट  मोबाइल एप लॉच किया था. इस सरकारी वेबसाइट के जरिए देश की आम जनता शहीदों के परिवारो को सरलता से आर्थिक मदद पहुंचा सकती है.

शहीद की पत्नी को घर का तोहफा
देश की सेवा करते हुए 27 वर्ष पहले शहीद हो गए मध्य प्रदेश के एक जवान की वीरगति को गांव वालों ने जिस तरह सलाम किया है, वह बेमिसाल है. पति के शहादत को प्राप्त हो जाने के बाद जर्जर मकान में रह रही राजू बाई को गांव वालों ने न केवल जन योगदान से मकान बनवाकर दिया, बल्कि हथेलियां बिछाकर उनको गृह प्रवेश कराया. मकान बनाने वाले ठेकेदार ने मुनाफा नहीं लिया.

About News Room lko

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...