देश में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसे देखते हुए सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी. हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया. आपदा में अब तक भिन्न-भिन्न शहरों में 16 लोगों के घायल होने की समाचार है.वापस ली सुनामी की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक देश के मौसम विभाग ने मंगलवार को ही चेतावनी दी थी कि सागर की एक मीटर ऊंची लहरें टोक्यो के उत्तर में जापान सागर के तट से टकरा सकती है. लेकिन 10 सेमी ऊंची ही लहरें उठीं. लिहाजा जापान के मौसम विभाग ने भूकंप के तीन घंटे बाद सुनामी की चेतावनी वापस ले ली. पीएम शिंजो आबे ने बताया कि उनकी सरकार पूरी तरह आपदा से निपटने के लिए तैयार है. नागरिकों को भूकंप को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
यातायात भी हुआ प्रभावित
इसी के साथ लोकल अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से यामागाता व नीगाता प्रांत में 16 लोग घायल हुए. भूकंप से हुए नुकसान का अभी मूल्यांकन नहीं किया जा सका. अधिकारियों ने भूकंप आने के तुरंत बाद बुलेट ट्रेन रोक दी थी, हालांकि बुधवार प्रातः काल से इसे प्रारम्भ कर दिया गया. एजेंसी के एक ऑफिसर ने आपातकालीन मीटिंग में बोला कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि फिर से बड़ा भूकंप आ सकता है. यामागाता व नीगाता में बेकार मौसम का पूर्वानुमान जताया गया है. इलाके में भूस्खलन की भी संभावना है.