Breaking News

शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में “सुगम दिव्यांग ई- कार्नर” का उद्घाटन

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा “दिव्यांग एक उम्मीद” संस्था के द्वारा संचालित “सुगम दिव्यांग ई -कार्नर” का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म साबित होगा जो दिव्यांगो को, दिव्यांगो द्वारा, दिव्यांगो के लिए काम करेगा। इस सुविधा के माध्यम से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चो को प्रिंटिंग, ज़ेरॉक्स, एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध होगी और स्टेशनरी से सम्बंधित सामान भी उपलब्ध होंगे।

विश्वविद्यालय में संचालित इस सेंटर का संचालन भी दिव्यांगों द्वारा ही किया जाएगा। विश्वविद्यालय में इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय, प्रो हिमांशु शेखर झा, प्रो वी के सिंह, प्रो सी के दीक्षित, प्रो पी राजीव नयन एवं अधिकारीगण एवं दिव्यांग एक उम्मीद संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...