Breaking News

दो पुलिस वाले शामिल हुए आतंकवादी संगठन में,फिर हुआ ये…

आतंकी प्रभावित क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके के पंजरन कस्बे में आतंकियों  सुरक्षबलों के बीच 15 घंटों तक चली भयंकर एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के चार आतंकवादी ढेर हो गए पुलिस के अनुसार इन चार आतंकियों में दो पुलिस जवान हैं, जो कुछ घंटे पहले आतंकवादियों में जा मिले थे

पुलिस के अनुसार, डीपीएल पुलवामा में तैनात ये दो पुलिस जवान गुरुवार दोपहर पुलवामा में नाका ड्यूटी पर तैनात थे आकस्मित ये दोनों पुलिस वाले अपनी सर्विस राइफल लेकर लापता हो गए पुलिस को मुद्दे की जानकारी लगते ही जाँच प्रारम्भ हुई  छह घंटे के अंदर पता चल गया कि वे आतंकवादी संगठन में शामिल हो चुके हैं इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में पुलिस ने इन आतंकवादियों के अड्डे की भी तलाश कर ली शुक्रवार शाम को क्षेत्र की घेराबंदी करके पुलिस से आतंकवादी बने दोनों लोगों को ढेर कर दिया है

कश्मीर रेंज के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘इन दोनों को जब घेरे में लिया गया तो पहले इन्हें सेरेण्डर करने के लिए बोला गया, किन्तु वे जिद्द पर अड़े रहे थोड़ी ही देर में वे गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी ढेर कर दिए गए इनमें वे दोनों पुलिस वाले भी थे जिन्होंने कुछ घंटे पहले ही आतंक का रास्ता चुन लिया था

About News Room lko

Check Also

सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

शिमला:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...