Breaking News

दो वर्ष पुराने इस स्मार्टफोन ने बचाई 20 लोगों की जान…

Samsung Galaxy S8 भले ही दो वर्ष पुराना फोन हो लेकिन यह हाल ही में इसकी वजह से 20 लोगों की जान बचाई जा सकी दरअसल, करीब दो सप्ताह पहले फिलीपींस में सेबू के निकट मलापसकुआ आईलैंड के पास एक नाव पलट गई थी लेकिन वॉटर रेज़िस्टेंट सैमसंग एस8 की वजह से नाव में सवार लोगों की जान बचाई जा सकी
नाव पलट जाने की वजह से सबके फोन ने कार्य करना बंद कर दिया था लेकिन जिम एम्डी का पानी के अंदर डूबा हुआ सैमसंग एस8 फोन कार्य कर रहा था जिसकी वजह से एम्डी कॉल कर सके हालांकि, फोन में एसओएस फीचर नहीं लेकिन IP68 वॉटर रेज़िस्टेंट होने के नाते पानी में डूबने के बाद भी फोन कार्य करता रहा

दो सप्ताह पहले की है घटना-

घटना दो सप्ताह पहले की है जब एक नाव 16 विदेशी  चार फिलीपींस के नागरिकों को एक आईलैंड पर लेकर जा रही थी नाव पलटने के बाद इस फोन से मदद मांगी गई  जीपीएस के माध्यम से लोकेशन साझा किया गया इम्डी ने बताया, ‘उस कठिन दशा में केवल मेरा सैमसंग गैलेक्सी S8 Smart Phone कार्य कर रहा था इसकी मदद से हम बचाव दल के साथ कनेक्ट हुए  हमारे सुरक्षित पहुंचने तक यह कार्य करता रहा यह Smart Phone हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा चला ‘

इसके पहले iPhone से बच चुकी है जान-
इसी तरह की एक घटना में जापान के ओकीनावा के तट पर आईफोन की वजह से कुछ लोगों की जान बच गई थी रैचेल नाम की महिला पिछले वर्ष दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड  कुछ लोगों के साथ ओकीनाव के तट पर नाव से गई थी वहां से लौटते वक्त उसकी नाव पलट गई उसके बैग में उसका  उसके बॉयफ्रेंड का फोन पड़ा हुआ था उसके बॉयफ्रेंड के फोन ने कार्य करना बंद कर दिया था लेकिन रैचेल का आईफोन पानी में डूबने के बावजूद कार्य कर रहा था उसने इमरजेंसी सर्विसेज़ को सूचना दी  इसके 90 मिनट बाद सभी को बचाया जा सका

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...