दो सप्ताह पहले की है घटना-
घटना दो सप्ताह पहले की है जब एक नाव 16 विदेशी व चार फिलीपींस के नागरिकों को एक आईलैंड पर लेकर जा रही थी। नाव पलटने के बाद इस फोन से मदद मांगी गई व जीपीएस के माध्यम से लोकेशन साझा किया गया। इम्डी ने बताया, ‘उस कठिन दशा में केवल मेरा सैमसंग गैलेक्सी S8 Smart Phone कार्य कर रहा था। इसकी मदद से हम बचाव दल के साथ कनेक्ट हुए व हमारे सुरक्षित पहुंचने तक यह कार्य करता रहा। यह Smart Phone हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा चला। ‘
इसके पहले iPhone से बच चुकी है जान-
इसी तरह की एक घटना में जापान के ओकीनावा के तट पर आईफोन की वजह से कुछ लोगों की जान बच गई थी। रैचेल नाम की महिला पिछले वर्ष दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड व कुछ लोगों के साथ ओकीनाव के तट पर नाव से गई थी। वहां से लौटते वक्त उसकी नाव पलट गई। उसके बैग में उसका व उसके बॉयफ्रेंड का फोन पड़ा हुआ था। उसके बॉयफ्रेंड के फोन ने कार्य करना बंद कर दिया था लेकिन रैचेल का आईफोन पानी में डूबने के बावजूद कार्य कर रहा था। उसने इमरजेंसी सर्विसेज़ को सूचना दी व इसके 90 मिनट बाद सभी को बचाया जा सका।