Breaking News

कार की सफाई के लिए करे इन चीजो का इस्तेमाल,नही खर्च होगा पैसा

कार मालिकों के लिए उनकी कार से ज्यादा जरुरी कुछ नहीं होता है. इसीलिए वो इसकी साफ सफाई का भी बेहद ख्याल रखते हैं  इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं. ये प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे होते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जिनसे आपकी कार एकदम नयी हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा क्योंकि ये सारे सामान आपके घर में ही उपस्थित है.डैशबोर्ड की सफाई –

डैशबोर्ड की सफाई के लिए किचन में उपयोग किया जाने वाला ऑइल परफेक्ट है. डैशबोर्ड के लिए ऑलिव ऑइल सबसे बढ़िया होता है लेकिन असल में कोई भी ऑयल कार्य कर सकता है. थोड़ा-सा ऑयल इसकी ऐसी सफाई कर सकता है जो नयी कार में दिखती है. अगर आप ऑयल नहीं प्रयोग करना चाहते तो पेट्रोलियम जैली का प्रयोग भी कर सकते हैं.

हेयर कंडीशनर  बेबी वाइप्स-
कार को वॉश करने के लिए “लेनोलिन’ वाले हेयर कंडीशनर का प्रयोग करें । ये हेयर कंडीशनर पॉलिश का कार्य करेगा. इससे कार की चमक बढ़ जाएगी.

कॉलिन से साफ करें लाइट्स-

कार की लाइट्स साफ करने के लिए “कॉलिन’ जैसे विंडो क्लीनर का प्रयोग किया जा सकता है.

वाइपर ब्लेड्स अगर गंदे हैं तो विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक कप पानी में चौथाई भाग अमोनिया का मिलाइए. सॉफ्ट कपड़ा भिगोकर ब्लेड्स साफ करें. इसके बाद सूखे कपड़े से साफ कर दें. इसके अतिरिक्त बेबी वाइप्स का प्रयोग भी कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा घोल करेगा कमाल –

चार लीटर के जग के एक-चौथाई हिस्से को बेकिंग सोडे से भर दीजिए. एक चौथाई कप डिशवॉशिंग लिक्विड इसमें मिलाइए  जग को ऊपर तक पानी से भर दीजिए. अच्छी तरह इस घोल को हिलाकर स्टोर कर लीजिए. अब जब भी कार धोएं तो दस लीटर गर्म पानी में इस घोल का एक कप मिला लें.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...