Breaking News

धोनी: वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस लेने के बाद अब सेना में करेंगे डयूटी 

वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो महीने की छुट्टी पर हैं। टीम इंडिया को अपनी सेवा ना दे पाने वाले धोनी, इस दौरान सेना में अपनी सेवाएं देंगे। पूर्व कप्तान को सेना ने कश्मीर में पेट्रोलिंग का जिम्मा सौंपा है। अपनी कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को सेवा प्रदान करने वाले धोनी को टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि हासिल है। खबर है कि धोनी को 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में बहाल किया गया है।
106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ धोनी 15 अगस्त तक रहेंगे और यहां पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी संभालेंगे। गौरतलब है कि धोनी को 2011 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक देकर उनका सम्मान किया था। धोनी आर्मी का काफी सम्मान करते हैं और हाल ही में विश्व कप के दौरान उनके कीपिंग ग्लब्स पर बलिदान बैज भी देखा गया था। इसको लेकर हालांकि आपत्ति जताई गई थी जिसके बाद उन्होंने इस ग्लब्स का प्रयोग नहीं किया। विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा था। टूर्नामेंट के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबर लगातार सामने आ रही थी।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...