भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए इंग्लैंड में हुआ वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 117 रन की बड़ी पारी इस वर्ल्ड कप में उनकी आखिरी पारी थी।इसके बाद चोट के चलते उन्हें सारे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा। अब लंबे आराम के बाद वह टीम में वापसी करने जा रहे हैं। अगले माह टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है वशिखर धवन टीम का अहम भाग भी हैं। वेस्टइंडीज जाने से पहले वह मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने समय निकाला व दौरे से पहले अमेठी सांसद व मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने धवन से जिम्मेदारियों पर अपने अनुभव साझा किए।
हिंदुस्तान का वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से प्रारम्भ होगा। मेजबान के साथ विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैच खेलेगी।
नौ जून को खेला था पिछला मैच
शिखर धवन ने अपना पिछला मैच नौ जून को खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध उन्होंने बड़ी पारी खेली थी। इस मैच के दौरान ही उनके अंगूठे में चोट लग गई थी, जिस वजह से वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान को बड़ा झटका लगा था। धवन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी स्थान ऋषभ पंत को शामिल किया गया व नंबर पर पर खेल रहे केएल राहुल को उपर भेजा गया। जिसके बाद हिंदुस्तान का नंबर चार व अधिक चरमरा गया था।