Breaking News

नवजात शिशु को इन्फेक्शन के खतरे से बचाने के लिये जरुर अपनाए यह सरल टिप्स

नवजात बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है उन्हें हर इन्फेक्शन से बचा कर रखना चाहिए नयी नई माँ बनी हैं तो बच्चों को हेल्दी रखने के लिए कुछ टिप्स सीख लेना बेहद जरुरी है बच्चों की स्कीन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है एक हल्का इंफेक्शन या आपकी कोई लापरवाही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है अगर आपका बच्चा भी एकदम छोटा है तो जान लें उन्हें स्वस्थ रखने के टिप्स

* हर माँ अपने बच्चे को प्यार करती है  इसका इजहार बार-बार उसका माथा चूम कर करती है लेकिन बता दें, कई बार आपके सलाइवा से बैक्टिरिया बच्चे की स्किन में चले जाते हैं  उन्हें बीमार करते हैं साथ ही बिना हाथ साफ किए बच्चों को ना छुएं

* क्या आप भी अपने बच्चे (Baby Bathing Tips) के कपड़े नॉर्मल पानी से धोती हैं, तो अपनी ये आदत बदल दें बच्चों के कपड़े हमेशा गर्म पानी में डिटॉल डालकर साफ करें साथ ही उन्हें गीले  गंदे कपड़े पहनाने से बचें

* जब आप मां बनती हैं, तो बच्चे को लेकर आपको हर कोई कुछ ना कुछ सलाह देता है आप हर सलाह को आंख बंद करके अनुसरण ना करें उसकी पहले अच्छी तरह जांच-परख कर लें कि क्या वो आपके बच्चे के लिए सेफ है अगर आवश्यकता महसूस हो, तो अपने चिकित्सक की सलाह लें

* बच्चे के तापमान में बार-बार परिवर्तन होने के वजह से भी वो बीमार पड़ जाते हैं रात में सोते समय हमेशा रूम का एक टेम्परेटर रखें अगर एसी चलाएं, तो बच्चे को अच्छी तरह ढककर रखें  एक समान तापमान रखें

* चाहे आप कितनी भी बिजी क्यों ना हो, अपने बच्चे को वक्त पर महत्वपूर्ण टीका लगवाना ना भूलें बीमारियों से बचने के लिए कई ऐसे टीकाकरण होते हैं, जो बच्चों को हर महीने या वर्ष में एक बार लगवाना महत्वपूर्ण होता है उसे नियमित रूप से अपने बच्चे को लगवाएं

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...