वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। सेमीफाइनल के इस पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। न्यूजीलैंड की कोशिश रहेगी कि टीम भारत के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाए वहीं भारत चाहेगा कि वह कम स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम को रोक सके।
दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं। इनमें से 55 में भारत और 45 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में परिणाम नहीं निकला। वर्ल्ड कप में 2003 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। एक लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम (विकेट कीपर), लॉकी फर्गुसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी