फिल्म ‘भारत’ की रिलीज़ के बाद एक्टर सलमान खान ने एक बार फिर से ‘दबंग 3’ की शूटिंग भी प्रारम्भ कर दी है. ‘दबंग 3’ में सलमान खान दो भिन्न-भिन्न लुक में दिखेंगे. इस समय सलमान ‘दबंग 3’ की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में कर रहे हैं. ‘दबंग 3’ में होने वाले आइटम नंबर को लेकर प्रारम्भ से ही जमकर चर्चा रही है. कई अभिनेत्रियों का नाम इस चर्चा में सामने आया, जिनमें करीना कपूर, मौनी रॉय सहित व भी कुछ नाम थे.
Check Also
जब डायरेक्टर ने सेट पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को कर दिया बंद
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अपने समय के वो सुपरस्टार थे, जिनके पास डायरेक्टर्स और ...