लखनऊ। मिड डे मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का खुलासा करने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज होने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने इसे मुख्यमंत्री योगी की तानाशाही बताया। उन्होंने कहा कि पहले योगी सरकार में स्वतन्त्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी,शामली में पत्रकार के साथ मारपीट जैसी कई घटनाएं हो चुकी है ।
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों पर सबसे ज्यादा मारपीट और हमले उत्तर प्रदेश में ही हुए है। इससे स्पस्ट होता है कि योगी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दमन करने का काम कर रही है। लोकतंत्र के लिए ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उन्होंने यह भी कहा कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत हर बच्चे को रोजाना कम से कम 450 कैलोरी उपलब्ध कराना होता है, जिसमें कम से कम 12 ग्राम प्रोटीन भी शामिल हो। यदि वास्तविकता से जांच कराई जाए तो मिड डे मील योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसमें अधिकारी से लेकर सरकार तक शामिल है।