बॉलीवुड में आए दिन लिंकअप व संबंध विच्छेद की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा भी ऐसी ही कुछ खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। परिणीति चोपड़ा अपने रिलेशनशिप व व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर ज्यादा बात करती नहीं दिखती हैं। वहीं इन दिनों परिणिति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो फैंस के लिए वाकई दंग कर देने वाली हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वो लंबे समय से एक शख्स को डेट कर रही हैं। ये शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ा हुआ है। वहीं खास बात ये भी है कि परीणिति के करीबियों को इस संबंध के बारे में सारी बातें पता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा इस शख्स को 2017 से डेट कर रही हैं। ये कोई व नहीं बल्कि इंडस्ट्री के जाने-माने असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई हैं। परिणीति तो कभी इस संबंध पर बात नहीं करतीं लेकिन रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने एक मैग्जीन को दिए साक्षात्कार के दौरान चरित देसाई को डेट करने के सवाल पर जवाब दिया है। उनका बोलना है कि ‘मेरे परिवार व दोस्तों को सब पता है’। बता दें कि चरित बीते वर्ष प्रियंका चोपड़ा की विवाह में भी परिणीति के इर्द-गिर्द नजर आए थे।
परिणीति ने कहा, ‘मैंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया व नकारा भी नहीं। मेरा परिवार, दोस्त व हर कोई सच्चाई जानता है। मेरी व्यक्तिगत जीवन है’। बता दें कि चरित जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्मों के लिए कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रियंका चोपड़ा व ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य किया था।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। वहीं इस फिल्म के अतिरिक्त परिणीति जी-जान से साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।