अमेरिका में आयोवा के पश्चिमी डेस मोइनेस शहर में एक भारतीय ने अपनी पत्नी व दो बेटों को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली. घटना शनिवार की है. पहले पुलिस को संदेह था कि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर चारों की मर्डर की. मृतकों की पहचान चंद्रशेखर सुनकारा (44), लावण्या सुनकारा (41) व उनके दो बेटोंके तौर पर हुई. बच्चों की आयु15 व 10 वर्ष थी.एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शनिवार को चारों संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. पड़ोसियों की जानकारी के बाद मुद्दा सामने आया था. मौके से कई राउंड फायरिंग के सबूत मिले. चंद्रशेखर पिछले 11 वर्ष से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. रिकॉर्ड से पता चला है कि परिवार इस घर में इस सालमार्च से रह रहा था.
आंध्र प्रदेश के चंद्रशेखर आईटी प्रोफेशनल थे
आयोवा पुलिस विभाग के डीपीएस ने बोला कि आंध्र प्रदेश के चंद्रशेखर आईटी प्रोफेशनल थे. वे यहां टेक्नोलॉजी सर्विस ब्यूरो डिपार्टमेंट में कार्य कर रहे थे. इस घटना से मृतकों के परिवार, दोस्तों व सहकर्मियों गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं.
चंद्रशेखर के दोस्त ने कहा- हमारे मन में कई सवाल
चंद्रशेखर के दोस्त श्रीकर सोमायाजुला ने कहा, ‘‘भारतीय समुदाय के साथ जो हो रहा है, वहसब आप नहीं देख सकते. इस ढंग का यह अकेला मुद्दा नहीं है. यह परिवार बहुत ही सौम्य वव्यावहारिक था, लिहाजा घटना बहुत भयावह है. हमारे मन में अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं.’’