Breaking News

पिज्जा हट में ग्राहकों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराकर ठगी करता था कर्मचारी, एक दिन…

सैकड़ों ग्राहकों से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है । डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डेटा चुराकर ठगी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, गौर सिटी मॉल के पिज्जा हट रेस्तरां में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पिज्जा हट का एक कर्मचारी ग्राहकों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुरा रहा था। फिर अपने दोस्त की मदद से उस कार्ड का क्लोन बनाकर रुपये निकाल लेता था। बैंक से मिली शिकायत के बाद पिज्जा हट के अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। गुपचुप हो रही जांच में एक कर्मचारी पकड़ा गया। बिसरख थाने में पिज्जा हट के एरिया हेड नितिन महाजन ने केस दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने पिज्जा हट कर्मचारी और उसके एक दोस्त को जेल भेजकर जांच शुरू की है। 2 महीनों में सैकड़ों ग्राहकों के कार्ड से ठगी की बात सामने आ रही है।

पुलिस के अनुसार, पिज्जा हट के कर्मचारी गाजियाबाद के आदर्श कॉलोनी निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। करीब 2 महीनों से वह पॉइंट ऑफ सेल मशीन से डेबिट-क्रेडिट कार्ड डेटा चुराकर अपने दोस्त सिवान (बिहार) निवासी अनिकेश प्रसाद को दे रहा था। पिज्जा खरीदने आने वाले ग्राहक जब कार्ड स्वैप कराते थे, तब उनकी डिटेल स्कीमर से चुरा लेता था। पिन डालते समय वह नजर रखता था। कई बार सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी वह ग्राहकों का पिन देख लेता था। यह डिटेल अनिकेश को भेजता, जिसके बाद कुछ ही देर में संबंधित कार्ड का क्लोन तैयार हो जाता था। फिर दोनों मिलकर उससे रुपये निकाल लेते थे।

About News Room lko

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...