लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) का भव्य उद्घाटन समारोह आज सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल खिलाड़ियों व हजारों की संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों के बीच मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला, वाइस प्रेसीडेन्ट, बीसीसीआई ने दीप प्रज्वलित कर आईएससीएल-2023 का उद्घाटन किया।
आई.एस.सी.एल.-2023 के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता से लखनऊ के लोगों को क्रिकेट का अनूठा अनुभव मिलेगा। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेन्ट देश को होनहार खिलाड़ी देगा। संस्थापक डा जगदीश गाँधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को अपने हुनर व क्षमता को निखारने अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रतिभागी छात्र इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पश्चात् अपने-अपने देशों में ‘विश्व एकता और विश्व शान्ति’ के विचार का प्रसार करेंगे।
आईएससीएल-2023 की संयोजिका व सीएमएस कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा विनीता कामरान ने देश-विदेश से पधारे बाल खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन बाल खिलाड़ियों व लखनऊ के किक्रेट प्रेमियों ने खेल जगत में लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है।उद्घाटन समारोह के उपरान्त आज दो मैच खेले गये। विदित हो कि आईएससीएल-2023 का आयोजन 27 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जा रहा है। विद्यालय स्तर की इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देश-विदेश की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।