Breaking News

पुलिस लाइन में डीजीपी ने पौध रोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लखनऊ। राजधानी के रिजर्व पुलिस लाइंस में पर्यावरण को ध्यान में रखकर वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने वृक्षा रोपण का शुभारंभ किया। इनके साथ एडीजी जोन राजीव कृष्णा, आईजी एस के भगत और राधिका आनंद भी मौजूद रही।

डीजीपी ओपी सिंह ने

वहीं, कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन के प्रांगण में सैकडो पौधे लागएंगे। जबकि राधिका आनंद ने हमेशा पर्यावरण में योगदान दिया है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर उनकी मदद ली है। हमेशा राधिका ने अपने पैसों से हजारो जगहों पर वृक्षा रोपण कराया है।
ओपी सिंह ने आगे कहा कि आज कम मात्रा में पेड़ लगाएंगे और कल भारी संख्या में हम पेड़ लगाएंगे। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि वृक्षा रोपण हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना भोजन, पेड़ लगाएंगे पेड़ को नष्ट नही होने देंगे। पुलिस विभाग भी इस वृक्षा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा है। हम सब मिलकर पुलिस लाइन को हरा भरा बनायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...