Breaking News

भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत

लखनऊ। बिजनौर में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां शीरे (गन्ने का अवशेष) से भरे ट्रक ने रेत व कोयले से भरे ट्रकों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में सवार कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

इस सड़क हादसे में

इस सड़क हादसे में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर बिजनौर के झालू मार्ग पर गुरुवार सुबह तकरीबन डेढ़ बजे काली मंदिर के नजदीक शीरे से भरे टेंकर की ब्रेक फेल होने के कारण सामने से आ रहे रेत व कोयले से भरे ट्रकों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान कोयले से भरे एक अन्य ट्रक में भी बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन वाहनों में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को ट्रकों से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं मौत की सूचना मिलने पर मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार मरने वाले सभी लोग धामपुर के मिल्क मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय की अंकिता कुमारी का राष्ट्रीय हिमनद अध्ययन कार्यक्रम के लिए चयन: एक गौरवपूर्ण उपलब्धि

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के भूविज्ञान विभाग की शोधार्थी अंकिता कुमारी (Ankita Kumari) का ...