लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उनकी सेहत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। अब मिल रही जानकारी के अनुसार अरुण जेटल को कार्डियो-न्यूरो सेंटर में रखा गया है। जहां उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप सपोर्ट दिया जा रहा है।
वहीं जेटली की नाजुक हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सोमवार को होने वाला कैबिनेट विस्तार की बैठक भी टाल दिया गया है।
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को Extracorporeal membrane oxygenation (ECMO) पर शिफ्ट किया गया है। अरुण जेटली का हार्ट और लंग्स काम नहीं करने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इस वक्त जेटली की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उनके सभी अंग लाइफ सपोर्ट सिस्टम के जरिए ही काम कर रहे हैं।अरुण जेटली को देखने के लिए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कई भाजपा के मंत्री एम्स अस्पताल पहुंचे थे।