Breaking News

महाराष्ट्र में भीषण हादसा, बस और कंटेनर की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत-35 घायल

महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ए.एल. पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई।

पाटिल ने बताया, “जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों के चालक मारे गए।”

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे। घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ था, जब ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया था और कार पेड़ से टकरा गई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

लखनऊ(ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधासभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ...