Breaking News

पोस्टपेड प्लान लेने की सोच रहे तो वोडाफोन व एयरटेल में यह है आपके लिये बेस्ट

अगर आप भी पोस्टपेड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको आज एयरटेल  वोडाफोन आइडिया को पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताते हैं जो कि बहुत ज्यादा बेहतरीन हैएयरटेल की देखते हुए वोडाफोन आइडिया ने भी अपने पोस्टपेड प्लान पर मल्टीपल कनेक्शन ऑफर किया है  इसके अतिरिक्त यह दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर कर रहा है आपकी सुविधा के लिए हमने इन दोनों के बीच तुलना करके बता रहे हैं ताकि हम आपको बता सकें कि कौन सा आपके लिए बेहतर है-

ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ वोडाफोन पोस्टपेड प्लान-
वोडाफोन के मल्टीपल पोस्टपेड कनेक्शन 598 रुपये से प्रारम्भ होता है इसमें दो मल्टीपल कनेक्शन मिलते हैं यह एयरटेल के इसी कनेक्शन से अलग है क्योंकि वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को अलग से डेटा ऑफरिंग मिलती है उदाहरण के लिए 598 के इस प्लान में प्राइमरी नंबर को 50 जीबी डेटा जबकि सेकेंडरी नंबर को 30जीबी डेटा मिलेगा इसके अतिरिक्त इस नंबर पर वोडाफोन प्ले, अमेज़न प्राइम, मोबाइल शील्ड, ZEE5 का सबस्क्रिप्शन भी मिलता है

मल्टीपल कनेक्शन वाला अगला प्लान 749  999 का पोस्टपेड प्लान है, जिसमें क्रमशः तीन  पांच कनेक्शन मिलते हैं 749 वाले पोस्टपेड प्लान में कुल 120जीबी डेटा मिलता है जबकि 999 वाले प्लान में 200जीबी डेटा मिलता है दोनों ही प्लान्स में सभी सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी डेटा हर महीने मिलता है इस प्लान के साथ भी अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप, मोबाइल इंश्योरेंस, वोडाफोन प्ले  ZEE5 की मेंबरशिप मिलती है

बता दें कि आइडिया निर्वाण पोस्टपेड प्लान भी ऑफर करता है जो कि 399 रुपये से प्रारम्भ होता है  इसमें मंथली 40जीबी डेटा मिलता है इसके अतिरिक्त आइडिया में 75जीबी डेटा वाला 499 का प्लान, 90जीबी डेटा वाला 649 का प्लान, 100जीबी डेटा वाला 999 का प्लान, 125जीबी डेटा वाला 1299 का प्लान  200 जीबी डेटा वाला 1999 का प्लान हैलेकिन इस प्लान की कमी यह है कि यह सारे प्लान मल्टीपल कनेक्शन के साथ नहीं आते हैं

एयरटेल पोस्टपेड प्लान-
एयरटेल का पोस्टपेड कनेक्शन वैसे तो 499 से प्रारम्भ होता है लेकिन यह मल्टीपल ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं है एयरटेल का मल्टीपल ऐड-ऑन कनेक्शन 749 से प्रारम्भ होता है लेकिन यह छोटी परिवार के लिए है इसमें एक रेग्युलर कनेक्शन के साथ एक ऐड-ऑन कनेक्शन मिलेगा इस प्लान के साथ 125जीबी डेटा मिलता है इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोज़ाना 100 एसएमएस  तीन महीने का नेटफ्लिक्स, ZEE5, एयरटेल टीवी प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन  एक वर्ष का अमेज़न प्राइम का कनेक्शन मिलेगा
क्या करें-
हालांकि मल्टीपल कनेक्शन सबसे पहले एयरटेल ने ही बाजार में उतारा था लेकिन वोडाफोन इसमें कहीं बेहतर दिखता है दोनों की तुलना करने पर ऐसा लगता है कि वोडाफोन परिवार के लिए बेहतर प्लान है

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...