Breaking News

बच्चों को आज नाश्ते में परोसे कॉर्न वस्तु पराठा, देखे इसकी सरल विधि

बच्चों के स्कूल प्रारम्भ होने के साथ ही प्रारम्भ हो जाती है मम्मियों की हेल्दी  टेस्टी टिफिन की टेंशन. बच्चों को रोज–-रोज नया  यमी नाश्ता देने के लिए दिमाग को पहले से तैयार करना पड़ता है. आपकी इस उलझन को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कॉर्न वस्तु पराठा की रेसिपी. यह खाने में यमी है, टेस्टी  हेल्दी भी है. इसे बनाने में ज्यादा माथापच्ची करने की भी जरूर नहीं है. तो आईए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में

सामग्री 

मैदा/आटा (सुविधानुसार)– 500 ग्राम
रिफाइंड तेल– 04 बड़े चम्मच
अजवाइन– 05 ग्राम
घी– तलने के लिए
नमक– 01 छोटा चम्मच
भरावन के लिए

उबले  मैश किए कॉर्न– 04 कप
कद्दूकस किया हुआ चीज– 01 कप
बारीक कटे हुए बींस  गाजर– 1 1/2 कप
बारीक कटे हुए प्याज– 04
बारीक कटी हुई हरी मिर्च– 01 छोटा चम्मच
चाट मसाला– 01 छोटा चम्मच
गरम मसाला पाउडर– 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर– 1/2 छोटा चम्मच
नमक– स्वादानुसार

विधि 
कॉर्न वस्तु पराठा के लिए सबसे पहले मैदा में रिफाइंड तेल, अजवाइन  नमक मिला कर उसे गूंथ लें. भरावन की सभी चीजें मिलाकर एक बर्तन में रख लें.
इसके बाद मैदे की मनपसंद साइज की लोई लेकर उसमें उचित मात्रा में भरावन को भर लें  उसे परांठे की तरह बेल लें. तवे पर घी गर्म करें  उसमें सुनहरा होने तक पराठे को दोनों ओर से सेंक लें. तैयार हैं आपके यमी, हेल्दी  टेस्टी वस्तु पराठा. इसे सॉस या चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें.

About News Room lko

Check Also

गर्मी से चाहिए तुरंत राहत तो इन दो तरीकों से बनाकर पिएं सत्तू का शरबत

मई का महीना चल रहा है, ऐसे में हीटवेव ने भी अपना असर दिखाना शुरू ...