लखनऊ। प्रदेश सरकार सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गई है। जिसका असर लोक भवन में बुधवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में देखने को मिला। बैठक 11 बजे शुरू हुई और 11.15 के बाद सभागार में प्रवेश रोक दिया गया। कई लेटलतीफ अफसर बाहर ही रह गये। मुख्यमंत्री ने तय समय पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक शुरू की।
अफसरों को मोबाइल फोन
सभी डीएम,एसएसपी और विशेष सचिवों की ऐसी भारी भरकम बैठक पहली बार लोकभवन में हुई। सख्ती का आलम यह था कि अफसरों को मोबाइल फोन लेकर सभागार में दाखिल होने से सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर कई बार असहज स्थिति भी पैदा हुई। हड़बड़ी में कई अफसर आपना मोबाइल फोन बंद करना ही भूल गए। बाहर सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रखे अफसरों के फोन बजते रहे जिसके वजह से वहां पर कायासों कई सुर्खिया भी बन गई है।