Breaking News

बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स में आई 79 अंकों की बढ़त

शेयर मार्केट आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 96.07 अंकों की बढ़त के साथ 37,628.05 पर खुला है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स प्रातः काल 9 बजकर 45 मिनट पर समाचार लिखे जाने तक अधिकतम 37,663.12 अंकों तक गया. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,152.95 पर खुला है. समाचार लिखने तक यह अधिकतम 11,159.15 अंकों तक गया.

बुधवार को 9 बजकर 48 मिनट पर बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 34.70 अंकों की बढ़त के साथ 37,549.30 पर कारोबार कर रहा था  निफ्टी 4.75 अंकों की छोटी बढ़त के साथ 11,131.15 पर कारोबार कर रहा था. इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर  2 कंपनियों के शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते दिखे.

इन शेयरों में दिखी तेजी

आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल UltraTech Cement, KOTAK BANK, Larsen & Toubro, ASIAN PAINT  Mahindra & Mahindra कंपनियों के शेयरों में दिखा है.

इन शेयरों में देखी गई गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, TITAN, Zee Entertainment Enterprises, HCL Technologies  ONGC कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

भारतीय रुपया  क्रूड ऑयल

आज बुधवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला है. भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 16 पैसे निर्बल होकर खुला है. इससे भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.18 पर कारोबार कर रहा था. बताते चलें कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.02 पर बंद हुआ था. उधर आज बुधवार प्रातः काल क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 52.41 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था  ब्रेंट तेल का फ्यूचर भाव 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 58.01 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था.

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...