Breaking News

अमेरिका के साथ दक्षिणी कोरिया के युद्धपोत

उत्तर कोरिया के विरूद्ध ताजा शक्ति प्रदर्शन के लक्ष्य से दक्षिण कोरिया के युद्धपोत जल्दी ही अमेरिकी सेना के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेंगे। इस अभ्यास में अमेरिका के तीन विमानवाहक पोत भी शामिल हो रहे हैं। उक्त जानकारी सोल के एक सैन्य अधिकारी ने दी। अमेरिकी नौसेना ने कल कहा था कि यह तीन पोत – यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस निमिट्ज और यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट शनिवार से मंगलवार तक पश्चिमी प्रशांत में “अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में समन्वित अभियान” में भाग लेंगे।
दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सात नोसैन्य पोत – तीन विध्वंसक और चार मार्गरक्षी जहाज इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल प्रक्षेपण की धमिकयां लगातार बढ़ने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीजिंग और सोल के इस हफ्ते के दौरे के तुरंत बाद यह अभ्यास होगा।

About Samar Saleel

Check Also

टॉयलेट के रास्ते जेल से भागे 10 कैदी, पीछे छोड़ा एक खास संदेश

न्यू ऑरलियन्स: अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स की जेल से शुक्रवार रात 10 कैदियों ने सनसनीखेज तरीके ...