रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त 36,590 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ की रहने वाली सरिता सिंह की नियुक्ति रायबरेली में होने पर नियुक्ति पत्र दिया गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने एनआईसी में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा तथा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में 5 सहायक अध्यापको के पदों पर नियुक्त हुए सहायक अध्यापक हरशेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, पवन कुमार, अभिषेक कुमार बाजपेयी, नवनीत सिंह को नियुक्ति पत्र वितरण किया तथा क्लेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में 50 सहायक अध्यापको को आयोजित कार्यक्रम में कुल 56 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
विधायक राम नरेश रावत ने बचत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित करते व संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है, प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर 36,590 सफल पाए गए अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। विधायक ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अब आप लोगों के ऊपर हैं, आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं, उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा