संयुक्त देश (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हिंदुस्तान व क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित राष्ट्रों को सहायता की पेशकश की है। उनके उप-प्रवक्ता फरहान हक ने मानसून सीजन में प्रभावित हो रहे लोगों की मदद के विषय में सोमवार को कहा, “संयुक्त देश प्रभावित राष्ट्रों में अधिकारियों के साथ कार्य करने के लिए तैयार है।
फरहान ने कहा, “मानसून में आई भारी बारिश के कारण दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया जिसमें भारत, बांग्लादेश, नेपाल व म्यांमार शामिल है, बाढ़ से जूझ रहे हैं। इसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लोग बेघर हुए हैं व बहुत ज्यादा संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस विनाश से गुटेरेस बहुत ज्यादा दुखी हैं। ”
उन्होंने कहा, “वह पीड़ितों के परिवारों, सरकार व प्रभावित राष्ट्रों के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व एकजुटता प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। “