Breaking News

बारिश नहीं इस कारण रोकना पड़ा मैच…

इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान बारिश के कारण मैच रद्द होने से फैंस बेहद निराश नजर आते थे फैंस ने इंग्लैंड  वेल्स में वर्ल्ड कप का आयोजन कराने के लिए आईसीसी को लगातार निशाने पर लिया था वहीं शनिवार को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में मैदान पर अलग ही नजारा देखने को मिला कैंट  सोमरसेट के बीच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस मैदान पर खेला जा रहा मैच आकस्मित रोक दिया गया जिसकी वजह बेहद रोचक है अक्सर बारिश के कारण आपने मैच रद्द होते देखें होंगे लेकिन यहां अधिक लाइट के कारण मैच रोका गया केंट की टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो 15 ओवर के बाद बल्लेबाजों ने अंपायर को बताया कि उन्हें गेंद देखने में कठिनाई हो रही है, ज्यादा लाइट की वजह वह गेंद को देख ही नहीं पा रहे अंपायर ने इसकी जाँच की  मैच को रोकने का निर्णयकिया गया दरअसल कैंटबरी मैदान में सूरज ढलते समय लाइट सीधे ग्राउंड पर पड़ती है

दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए थोड़ी देर बाद लाइट कम होने पर मैदान पर टीमें वापस आईं  मैच फिर से प्रारम्भ हुआ केंट ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 165 रन आए  सोमरसेट को 166 रनों का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य के जवाब में उतरी सोमरसेट की टीम 18.3 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

टी20 ब्लास्ट इंग्लैंड  वेल्स में होने वाली टी20 लीग है इस बार रिटायरमेंट ले चुके एबी डिविलियर्स भी इसका भाग हैं मिडलसेक्स टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार आरंभकी थी अपने पहले मैच में उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के  पांच चौके निकले उनकी स्ट्राइक रेट दो सौ के पार थी बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स करीब ढाई महीने बाद बैटिंग कर रहे थे

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...