Breaking News

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई को पाक ने नाकारा

सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई को नकारता आ रहा है. अब पाकिस्तान ने कल यानी रविवार की भारतीय सेना की कार्रवाई को नाकारा है. रविवार को भारतीय सेना ने Pok में आतंकी लॉन्च पैड पर बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए. इसी कार्रवाई को पाकिस्तान नकार रहा है.

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘पाक भारतीय मीडिया के उन रिपोर्टों को खारिज करता है, जिसमें कहा गया है कि एलओसी के पास पीओके में आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए.’

उन्होंने कहा कि पाक ने परमाणु हथियार संपन्न पी-5 (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य) के देशों को बुलाया है. पाक इन देशों से आग्रह करेगा कि वे भारत से कहें कि वह आतंकी लॉन्च पैड के बारे में जरूरी सूचनाएं मुहैया कराएं.’

फैसल ने आगे कहा, ‘पाक पी-5 देशों के राजनयिकों को भारत के दावे की पोल खोलने के लिए उन जगहों का दौरा कराने का इच्छुक है. वहीं, पाक फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी भारतीय मीडिया के दावे को खारिज कर दिया.’

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...