लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे शासन-प्रशासन की बेपटरी हो चुकी व्यवस्थाओं के बीच बैकुंठ धाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आ गया है। नींद से जागे जिम्मेदारों ने बैकुंठ धाम को सड़क की ओर से कवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बैकुंठ धाम को टीन शेड से घेर कर ढंका जा रहा है। लखनऊ में मौत के आंकड़ों को छुपाने की तैयारी में जुटा नगर निगम भैंसाकुंड बैकुंठ धाम को सड़क की ओर से कवर कर रहा, ताकि आने-जाने वाले वहां का वीभत्स दृश्य न देख सकें।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत के बाद मुक्तिधाम पर जलती चिताओं का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ। जिसके बाद शासन-प्रशासन अब बैकुंठ धाम को पूरी तरह से कवर करने में लग गया है, ताकि बाहर से लोग अंतिम संस्कार नहीं देख सकें।