Breaking News

बिमारी से तंग आकर मां व बेटी ने कुएं में छलांग लगाकर कर ली आत्महत्या

आजकल बढ़ते जा रहे क्राइम के मुद्दे सभी को दंग परेशान कर रहे हैं ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह जिले के सिपाझार का है जहाँ पर बीमारी से तंग आकर मां  बेटी ने पोखरे में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली इस मुद्दे में पुलिस ने बताया कि दरंग जिले के सिपाझार के नारिकलि स्थित एक पोखर में विवाहित बेटी के साथ मां ने छलांग लगाकर जान दे दी वहीं मिली खबरों के अनुसार दरंग जिले के सिपाझार में बीमारी से तंग आकर मां  बेटी ने पोखरे में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली  पुलिस के अनुसार दरंग जिले के सिपाझार के नारिकलि स्थित एक पोखर में विवाहित बेटी के साथ मां ने छलांग लगाकर जान दे दी

इस मुद्दे में मिली जानकारी के मुताबिक़ मां-बेटी की पहचान जया बरुआ  बबीता बरुआ के रूप में की गई है. वहीं इस मुद्दे में यह बताया गया है कि अतुल नाथ की पत्नी  बेटी दोनों गम्भीर बीमारी से पीड़ित थी, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली

खबरों के मुताबिक़ इस मुद्दे में मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के मृत शरीर को पोखर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया  पुलिस इस विषय में एक प्राथमिकी पंजीकृत कर घटना की जाँच कर रही है वैसे यह पहला ऐसा मुद्दा नहीं है इसके पहले कई ऐसे मुद्दे सामने आ चुके हैं जो दंग कर देने वाले रहे हैं वैसे इस मुद्दे में जाँच जारी है

About News Room lko

Check Also

इग्नू ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि 31जुलाई तक बढ़ाई- प्रो हिमांशु शेखर सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...