बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने मंगलवार को संदेशखली में हुई हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने भाषणों के माध्यम से बीजेपी समर्थकों पर हमले के लिए उकसाया। बीजेपी नेता बशीरहाट उपसंभाग के भंगीपाड़ा गांव में आए व उन्होंने हिंसा में मारे गए प्रदीप मंडल व सुकांत मंडल के परिवार वालों से मुलाकात की।उन्होंने बोला है कि वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आग्रह करेंगे कि पीड़ितों के परिजन की हरसंभव मदद की जाए। रॉय ने आरोप लगाया है कि अगर इस हिंसा के लिए कोई दोषी है तो वह केवल ममता बनर्जी हैं। उनके ही आदेश पर इन हत्याओं के बारे में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने बोला कि प्रदीप व सुकांत दोपहर को अपने घरों में सो रहे थे।टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें घसीट कर बाहर लेकर आए व उन्हें मार डाला।
रॉय ने आरोप लगाते हुए बोला कि झड़प को रोकने के लिये पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है व अब तक इस मुद्दे में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में टीएमसी व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मर्डर कर दी गई थी। इन झगड़ों में मारे गए तीसरे शख्स कयूम मुल्ला के बारे में तृणमूल का दावा है कि वह उनका कार्यकर्ता था।