Breaking News

बालों को हेल्दी बनाने के लिए अपनाए ये असरदार घरेलु नुस्खे…

बाल सफेद होने के कई कारण होते हैं आजकल कम ही आयु में लोग सफेद बालों से परेशान हो जाते हैं कम आयु में बल सफ़ेद हो रहे हैं तो आपके लुक को ख़राब कर देते हैं अपने बालों को काला करने के लिए वो कई तरह के घरेलू तरीकों का भी प्रयोग करते हैं उन्हें लगता है कि इन तरीकों को यूज करके तुरंत ही बालों को काला बना लेंगे जानें, कौन से घरेलू नुस्खे कई बार असरदार साबित नहीं होते हैं ये कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे हैं, जो बालों के लिए हेल्दी हो सकते हैं, रूसी  बाल गिरने की समस्या को दूर कर सकते हैं, पर सफेद बालों को काला नहीं करतेदही
दही बालों के लिए एक बेहतर कंडिशन‍िंग का कार्य करता है  इसका प्रयोग रूसी दूर करने के लिए भी किया जाता है, पर दही से सफेद बाल काले होंगे ऐसा संभव नहीं है दही की एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ दूर कर सकती है, लेकिन बालों को किसी भी तरह से काला नहीं कर सकती है

लहसुन
लोगों को लगता है कि सफेद बालों पर लहसुन का पेस्ट प्रयोग करने से वो काले होते हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत है यह घरेलू नुस्खा सफेद बालों को कभी भी काला नहीं करते हैं वैसे, लहसुन में उपस्थित सल्‍फर कम्‍पाउंड एलिसिन बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है

प्‍याज
प्याज बालों की लंबाई बढ़ाता है, रूसी से निजात दिलाता है  झड़ते बालों का गिरना बंद करता है, पर सफेद बालों को कभी भी काला नहीं बनाता प्‍याज में में उपस्थित सल्‍फर झड़ते बालों की समस्‍या से तो छुटकारा दिला सकता है, लेकिन सफेद बालों को काला करने में अच्छा नहीं है

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...