बसपा (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कठुआ बलात्कार मुद्दे के दोषियों को न्यायालय द्वारा कठोर सजा सुनाये जाने के बाद, मंगलवार को उम्मीद जताते हुए बोला है कि इससे आपराधिक प्रवृत्ति वालों में भय पैदा होगा. उन्होंने बोला कि देश में सभी स्थानों इस तरह के मामलों में दोषियों को कठोर सजा देने की जरूरत है.मायावती ने ट्वीट करते हुए बोला है कि, ‘अदालत द्वारा कठुआ की मासूम बच्ची से बलात्कार व फिर मर्डर के मुद्दे में तीन दोषियों को आजीवन जेल व तीन अन्य को पांच वर्ष कैद की सजा देने के बाद, संभव है कि लोगों में कानून का कुछ खौफ पैदा हो व वे दरिन्दगी से बाज आए.‘ उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय खानाबदोश लड़की से सामूहिक बलात्कार व मर्डर के सनसनीखेज मुद्दे में तीन मुख्य दोषियों को सोमवार को पठानकोट स्थित न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
इसके अतिरिक्त सबूतों को नष्ट करने के आरोप में तीन अन्य को पांच साल कैद की सजा सुनाई. मायावती ने बोला है कि, ‘‘कानून द्वारा कानून का राज कायम करने हेतु देश में प्रत्येक स्थान ऐसी सज़ायें देना महत्वपूर्ण लगता है.’’ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कठुआ गैंग बलात्कार के बाद देश भर में आक्रोश फ़ैल गया था व आरोपियों को कड़ी सजा दी जाने की मांग उठ रही थी.