जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से न सिर्फ पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, बल्कि उसके द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन भी हिंदुस्तान के लिए विरूद्ध नयी साजिश रचने में लगे हुए हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि पाक समर्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद हिंदुस्तान में आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा है व वह भारतीय आर्मी, पुलिस के जवानों व कई अहम ठिकानों को अपना टारगेट बना सकते हैं.
खुफिया एजेंसियों के इस सूचना के बाद कई प्रदेशों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश जैसे कई सूबों को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी अपना निशाना बना सकते है. लिहाजा, सभी हवाई अड्डों पर कड़ी सुरक्षा के साथ विशेष बंदोवस्त करने के आदेश भी दिए गए हैं. 15 अगस्त को लेकर भी विशेष आदेश जारी किए गए हैं.
वहीं पाक ने अब दोनों राष्ट्रों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रोक दी है. इसके साथ ही उसने भारतीय विमानों के लिए 9 वायुमार्गों में से तीन मार्गों को बंद कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पाक कश्मीर मामले पर निरंतर टांग अड़ा रहा है, जबकि हिंदुस्तान स्पष्ट शब्दों में इसे आंतरिक मुद्दाबता चुका है।