Breaking News

ब्लैक फंगस से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक होगा ग्रीन फंगस, इस राज्य में सामने आया पहला मामला

कोरोना वायरस की भयावह दूसरी लहर के बाद अब केस थोड़े कम होने लगे. लेकिन इस दौरान कोरोना रिकवरी के बाद ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए.

ब्लैक, व्हाइट और येला फंगस नाम दिए गए लेकिन मध्य प्रदेश में एक कोरोना से ठीक हुए मरीज में ‘ग्रीन’ फंगस देखने को मिला है. डॉक्टर्स भी इसे एक नई चिंता बता रहे हैं .

मध्य प्रदेश के एक सीनियर डॉक्टर के हवाले से बताया गया कि यहां एक कोरोना सर्वाईवर में ग्रीन फंगस सामने आया है और ये संभवत: देश का पहला मामला है.

दो महीने तक चले इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन डिस्चार्ज के 10 दिन बाद ही मरीज की हालत फिर बिगड़ने लगी.

उन्होंने कहा, ” शुरूआत में ब्लैक और व्हाइट फंगस मिलने के बाद नया इंफेक्शन ग्रीन फंगस सामने आया है.” वहीं पिछले महीने ही एम्स चीफ रणदीप गुलेरिया ने फंगस को रंग वाले नाम देकर कंफ्यूजन पैदा करना बताया था.

कुछ दिनों बाद व्हाइट और यलो फंगस के मरीज भी देखने को मिले. वहीं अब इंदौर शहर से ‘ग्रीन फंगस’ के मरीज की पुष्टि हुई. संभवतः देश में यह ‘ग्रीन फंगस’ का पहला ही मामला सामने आया है.

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...