Breaking News

एंटी रोमियो टीम ने बाइक स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर। इन दिनों फतेहपुर पुलिस के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से अराजकतत्वों व शरारती, मनचलों जैसे किस्म के युवाओं में हड़कंप सा मचा हुआ है।

मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा…नए टैक्स स्लैब का एलान होते ही खिले उत्तराखंड में लोगों के चेहरे

एंटी रोमियो टीम ने बाइक स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार

बता दें कि जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष में तैनात एंटी रोमियों प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में आये दिन कुछ न कुछ नए तरीके से अपराध नियंत्रण करते हुए देखे जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार टीम के सहयोगी हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पाण्डेय, रणवीर सिंह, इंद्रवीर सिंह, महिला आरक्षी प्रियंका यादव सहित ऐरायाँ मशायक के पास जा रहे थे, तभी अफोई बार्डर की ओर से एक अपाचे व दो पल्सर में चार युवक सवार थे जो काफ़ी तेज रफ्तार से स्टंट करते हुए निकले और अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों के जान को भी खतरे में डाल क़र रेसिंग क़रते हुए जा रहें थे तभी एंटी रोमियों की टीम ने गाड़ी भगाकर पकड़ने का प्रयास किया और एक पल्सर सवार को पकड़ लिया।

तभी दो बाइक पर सवार युवक रफ्तार बनाकर भागे जिनको पुलिस टीम द्वारा धूमन कुंआ के पास पकड़ लिया गया और थाना लाकर विधिक कार्यवाही की गई।

इस प्रकरण में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फोन से सूचना मिली कि दो पल्सर व एक अपाचे सवार चार युवक जो आमजन को मुंह के द्वारा हुटिंग करते हुए एवं स्टंटबाजी करते हुए निकल रहे हैं, तभी क्षेत्र में तैनात एंटी रोमियों ने स्टंटबाज युवकों को पकड़ क़र सुसंगत धाराओं में कार्यवाही किया है।

About Samar Saleel

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...