Breaking News

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर,बुमराह की यॉर्कर पर विजय शंकर हुए चोटिल…

( ICC World Cup 2019 ) में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी समाचार है. पाक के विरूद्ध मैच में पहली बॉल पर दुनिया कप में अपना पहला विकेट लेने वाले आलराउंडर विजय शंकर चोटिल ( Vijay Shankar injured ) हो गए हैं. बुधवार को भारतीय टीम के उदयीमान खिलाड़ी विजय शंकर ( Vijay Shankar ) को एक्सरसाइज सत्र के दौरान पैर की उंगली में चोट लगी, जिसके बाद विजय एक्सरसाइज नहीं कर सके.बुमराह की एक यॉर्कर पर चोटिल हुए विजय शंकर

विजय शंकर नेट्स में बुमराह की बॉलिंग पर बैटिंग कर रहे थे, तभी बुमराह की एक यॉर्कर उनकी पैर की उंगुली में जा लगी. तेज दर्द होने के कारण विजय शंकर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा  उसके बाद बुधवार को वो एक्सरसाइज के लिए नहीं लौटे. अगले दिन भी विजय शंकर एक्सरसाइज नहीं कर सके. वहीं टीम के सूत्रों से मिली समाचार थोड़ी राहत देने वाली है.बोला जा रहा है कि विजय शंकर की चोट गंभीर नहीं है वो जल्दी अच्छा हो जाएंगे. टीम के फिजियो उनकी चोट पर नजर रख रहे हैं.

विजय शंकर के घायल होने पर बुमराह ने दुख जताया

अभ्यास सत्र के दौरान अपनी बॉल पर विजय शंकर के घायल होने पर दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दुख जताया. उन्होंने बोला कि नेट्स में एक्सरसाइज के दौरान किसी बल्लेबाज को घायल करने की मेरी मंशा नहीं थी. बुमराह ने आगे बोला कि नेट्स पर एक्सरसाइज करते हुए कई बार ना चाहते हुए भी खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. अंत में बुमराह ने टीम के फैंस को भरोसा देते हुए बोला कि दुर्भाग्यवश बॉल लगने से विजय चोटिल हो गए हैं, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

घायल होने से पहले अच्छी फार्म से थे तीनों खिलाड़ी

विश्व कप जीतने के इरादे से इग्लैंड में खेल रही भारतीय टीम को विजय शंकर के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है. इसे संयोग ही कहेंगे कि दुनिया कप में चोटिल होने वाले सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म थे. धवन ने चोटिल होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध शानदार शतक जमाया था. भुवनेश्वर कुमार ने पाक के विरूद्ध चोटिल होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 3 विकेट झटके थे. जबकि विजय शंकर ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ दुनिया कप में डाली अपनी पहली ही बॉल पर इमान-उल-हक का विकेट लिया था. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करके विजय शंकर के पूरी तरह से अच्छा होने की बात कही.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...