Breaking News

तुलसी जयंती पर मनाया जाएगा “अवधी दिवस”, भारतीय अवधी समाज की बैठक में हुआ निर्णय

लखनऊ (ब्यूरो)। सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के रूप में पिछले कई वर्षो से कार्य कर रहा भारतीय अवधी समाज। आज यहां लखनऊ में आयोजित इस संस्था की प्रबंध समिति (सामान्य सभा) की बैठक ओम प्रकाश पाठक (पूर्व आईएएस अधिकारी, यूपी) की अध्यक्षता में स्थानीय रायल कैफे में सम्पन्न हुई।

भारतीय अवधी समाज

भारतीय अवधी समाज की बैठक में सभी उपस्थित पधाधिकारी/सदस्यों ने एक स्वर में आगामी 23 अगस्त, तुलसी जयंती के दिन को “अवधी दिवस” के रूप में मानने का निर्णय लिया। भारतीय अवधी समाज ने “अवधी दिवस” को बड़े आयोजन के रूप में मानने की बात कही है।

👉 मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं PM आवास योजना के अन्तर्गत एसएलएसएमसी की 40वीं बैठक आयोजित

इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय अवधी समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वरिष्ठ पत्रकार) सुशील दूबे, महासचिव डा सिया राम वर्मा, सुनील गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, प्रद्युम्न वर्मा, शरद अवस्थी, डा वीरेन्द्र कुमार पांडेय, अशोक चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार, शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, सुल्तान शहरयार खान के साथ किरन पान्डेय उपस्थित रही।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...