Breaking News

औरैया: सात लाख कीमत के 52 मोबाइल बरामद

औरैया। जिले में खोये व गिरे हुए 52 मोबाइल सर्विलांस टीम ने बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपे गये। उक्त मोबाइलों की बाजारू कीमत सात लाख रूपए बतायी गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मोबाइल खोने व राह चलते कहीं गिर जाने की आयीं शिकायतों के आधार पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने एक आईफोन समेत 52 एन्ड्राइड मोबाइल विभिन्न स्थानों से बरामद कर किये हैं। जिन्हें आज उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि मोबइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने पांच हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया है। जबकि अपना खोया व गिरा मोबाइल पाकर स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे के हड़ताल के कारण अयोध्या के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई से ...