Breaking News

भारत की विदेश नीति के दबाव में आया एंटीगुआ, चोकसी काे भारत भेजेगा

भारत की विदेश नीति का दबाव एंटीगुआ पर नजर आ गया है। उसने अब मेहुल चोकसी की नागरिकता को खारिज करने का निर्णय लिया है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द कर दी जाएगी और उसे भारत वापस भेज दिया जाएगा। हम किसी भी अपराधी को अपने देश में सुरक्षित ठिकाना नहीं देंगे।

आपको बताते जाए कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। वह अभी तक एंटिगुआ में रह रहा था।PNB घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपए के गबन का आरोप था। ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए हैं।

एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि मेहुल चोकसी को पहले यहां की नागरिकता मिली हुई थी, लेकिन अब रद्द किया जा रहा है और भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है।

ब्राउन ने बताया कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपने देश में नहीं रखा जाएगा, जिसपर किसी भी तरह के आरोप लगे हों।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईसीसी का इस्राइली पीएम नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए हमास नेता मोहम्मद ...