Breaking News

भारी बारिश व बाढ़ के कारण हुई 159 लोगों की मौत…

बिहार, केरल  असम में भारी बारिश-बाढ़ की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीनों प्रदेशों में अगल-अलग घटनाओं में शनिवार तक 159 लोगों की जान गई है. बाढ़ से असम  बिहार में लगभग 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. अकेले बिहार में 66 लाख से ज्यादा आबादी कठिन में है. यहां एनडीआरएफ की 19 टीमें राहत  बचाव काम में लगी हुई हैं.पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 19 लोगों की जान जा चुकी है, मरने वालों की तादाद बढ़कर 97 तक पहुंच गई है. मधुबनी में 18  दरभंगा में 10 लोग मारे गए हैं. सीतामढ़ी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां पर मरने वालों की तादाद 27 पहुंच गई. डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी का दौरा कर राहत  बचाव काम का निरिक्षण किया. प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ का असर है. एक ऑफिसर ने बताया है कि नदियों के जलस्तर में कमी आई है, किन्तु बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, अधवारा महानंदा नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

असम में बारिश  बाढ़ की घटनाओं में शनिवार तक मृतकों की तादाद 59 हो गई. प्रदेश के 33 में से 24 जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं. यहां 3700 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं. प्रदेशमें लगभग 48 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. भारतीय सेना प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत  बचाव काम में लगी हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मृत्यु हुई.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...