Breaking News

टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा कोई बदलाव ?

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की विराट कोहली की टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करेगी.

विश्व कप मैचों में कीवियों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला भारत के खिलाफ करो या मरो वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 31 अक्तूबर को खेला जाएगा।

इस अहम मैच को देखते हुए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम को प्रैक्टिस करते हुए बीसीसीआई ने कुछ फोटो शेयर की हैं। जिनके आधार पर कहा जा सकता की आगामी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है।इस फोटो में सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती एक ग्रुप में नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की छुट्टी तय है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी लय में नहीं दिखे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए।

 

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...